New Update
/anm-hindi/media/media_files/60M7CmdEz1pg0omqsfW6.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: दिल्ली में बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर गया और कई छात्र वहां फंस गए। जानकारी के मुताबिक, पानी भराव की वजह से सिविल सेवा परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। डीसीपी सेंट्रल हर्षवर्धन ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की। बाद में विरोध में एकत्र हुए छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
#WATCH | Heavy force deployed at Delhi's Karol Bagh Metro Station
— ANI (@ANI) July 28, 2024
Police detained the students gathered to protest against the death of 3 students after the basement of a coaching institute in Old Rajinder Nagar was filled with water yesterday. pic.twitter.com/YmJCqwha8Q