New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/01/sF6eCVOywWdlP80R9ais.jpeg)
Breaking News
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी की मेरठ पुलिस ने इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है। आरोपी की पुलिस को नौ महीने से तलाश थी। मेरठ की सरूरपुर पुलिस के साथ सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में दो मासूम बच्चियों से दरिंदगी करने वाला 25 हजार रुपये का इनामी शहजाद उर्फ निक्की मारा गया। नौ महीने पहले उसने पांच साल की एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की थी। इससे पहले भी वह एक बालिका के साथ दुराचार करने के मामले में जेल में भी बंद रहा है। वह बहसूमा थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर साकिस्त का रहने वाला था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)