/anm-hindi/media/media_files/iqQqbOXgWXehRNafO6vD.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : द्रास तैयार है, क्योंकि आज 25वां कारगिल विजय दिवस है।
#WATCH | Ladakh: Visuals from Kargil War Memorial in Drass.
— ANI (@ANI) July 26, 2024
Prime Minister Narendra Modi will visit here today to pay tribute to the heroes of the Kargil War on the occasion of 25th #KargilVijayDiwas2024. pic.twitter.com/mF589y4nAh
आज लद्दाख की ये धरती यादों से भरी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उन वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री भी होंगे।
#WATCH | Drass, Ladakh: Security heightened ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit to Kargil War Memorial today on the occasion of 25th #KargilVijayDiwas2024.
— ANI (@ANI) July 26, 2024
PM Modi will pay tribute to the heroes of the Kargil War pic.twitter.com/jbGJFpVBTI
इसलिए उनके आने से पहले कारगिल युद्ध स्मारक पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी चेकिंग प्वाइंट पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।