/anm-hindi/media/media_files/2025/09/22/gst-pm-modi-2025-09-22-17-38-09.jpg)
pm modi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जीएसटी बचत उत्सव' पर देशवासियों को खुला पत्र लिखा है। जानकारी के मुताबिक, पत्र में पीएम मोदी ने कहा कि नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार अब असर दिखाने लगे हैं और पूरे देश में 'जीएसटी बचत उत्सव' की शुरुआत हो चुकी है। मोदी ने कहा कि ये सुधार आम जनता की बचत बढ़ाएंगे और समाज के हर वर्ग को सीधा फायदा देंगे। उनके अनुसार, जीएसटी सुधार विकास और निवेश को बढ़ावा देंगे और हर राज्य व क्षेत्र की प्रगति को तेज करेंगे।
उन्होंने कहा कि नए जीएसटी सुधारों से व्यवस्था और सरल हुई है, टैक्स दरें घटी हैं और लोगों के हाथ में ज्यादा बचत पहुंचेगी। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ने पर ज़ोर देते हुए कहा कि जीएसटी सुधार स्थानीय विनिर्माण को मजबूती देंगे।
PM मोदी ने देशवासियों के नाम लिखा पत्र-
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) September 22, 2025
स्वदेशी अपनाने की अपील-
ब्रांड कोई भी हो ,भारतीय कारीगर की मेहनत लगी है तो वो स्वदेशी है - PM !! pic.twitter.com/gbDXvjSeyR
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)