/anm-hindi/media/media_files/2025/05/01/8X1y4DAxbsVijG9WxwRB.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को मुंबई में ‘विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ (वेव्स) का उद्घाट्न करने के साथ ही यहां जुटे एक हजार से अधिक क्रिएटर्स का उत्साह बढ़ाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, वेव्स 2025 चार दिवसीय कार्यक्रम मीडिया और मनोरंजन जगत को साथ लाएगा। वेव्स 2025 की टैगलाइन है ‘कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज’। इसमें 90 से अधिक देशों की भागीदारी होगी, जिसमें 10,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर्स, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप शामिल होंगे।
💠 Prime Minister @narendramodi to inaugurate World Audio Visual and Entertainment Summit 2025 (#WAVES)!
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 30, 2025
India’s biggest leap into the global M&E landscape is here; A four-day global showcase bringing creators, innovators, and visionaries under one roof!🌏
🔥 Don’t miss the… pic.twitter.com/godexprWV3