चुनाव से पहले पीएम मोदी आज भाजपा सांसदों संग करेंगे बैठक

सूत्रों के अनुसार यह बैठक संसद में होने वाली उस महत्वपूर्ण चर्चा से पहले बुलाई गई है, जिसमें 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर विचार किया जाएगा। पश्चिम बंगाल भी इन राज्यों में शामिल है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
pm modi

PM Modi to hold meeting with BJP MPs today ahead of elections

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपनी तैयारी तेज कर रही हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को पीएम मोदी संसद में पश्चिम बंगाल के सभी भाजपा सांसदों से मुलाकात करेंगे।

सूत्रों के अनुसार यह बैठक संसद में होने वाली उस महत्वपूर्ण चर्चा से पहले बुलाई गई है, जिसमें 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर विचार किया जाएगा। पश्चिम बंगाल भी इन राज्यों में शामिल है। यह चर्चा 9 दिसंबर को होगी।

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने पहले बताया था कि लोकसभा स्पीकर की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में यह तय हुआ था कि  8 दिसंबर को राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ की 150वीं सालगिरह पर चर्चा और नौ दिसंबर को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी।