/anm-hindi/media/media_files/2025/07/29/modi-2025-07-29-19-16-27.jpg)
pm Narendra Modi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है। और वहीं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को साफ़ संदेश दिया। इस दिन उन्होंने कहा, "मैं 22 अप्रैल को विदेश में था। खबर मिलते ही मैं तुरंत लौट आया। और लौटते ही मैंने एक बैठक बुलाई और हमने साफ़ निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब दिया जाना चाहिए और यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। सेना को कार्रवाई करने की पूरी आज़ादी दी गई। और यह भी कहा गया कि सेना ही तय करेगी कि कब, कहाँ और कैसे हमला करना है। ये सारी बातें उस बैठक में साफ़ तौर पर कही गईं।"
उनके शब्दों में, "हमें गर्व है कि आतंकवादियों को सजा मिली है, और यह ऐसी सजा है जो आतंकवादियों के आकाओं को आज भी जगाए रखेगी।"
#WATCH | Discussion on Operation Sindoor: PM Narendra Modi says, "I was abroad on 22nd April. I returned immediately. And immediately after coming back, I called a meeting and we gave clear instructions that a befitting reply has to be given to terrorism and this is our national… pic.twitter.com/emsywOM9Vx
— ANI (@ANI) July 29, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)