/anm-hindi/media/media_files/2025/08/02/pm-modi-in-varanasi-2025-08-02-13-03-54.jpg)
PM Modi In Varanasi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्मोस मिसाइलें अब लखनऊ में भी बनेंगी। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत की स्वदेशी वायु रक्षा प्रणालियों, ड्रोन और मिसाइलों ने दुनिया को आत्मनिर्भर भारत की ताकत दिखाई है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, "कई रक्षा कंपनियाँ यूपी डिफेंस कॉरिडोर में उत्पादन केंद्र स्थापित कर रही हैं। इससे न केवल रोज़गार बढ़ेगा, बल्कि भारत की रक्षा तैयारियाँ भी मज़बूत होंगी।" उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही भारत में निर्मित हथियार भारतीय सशस्त्र बलों के मुख्य आधारों में से एक बन जाएँगे।
#WATCH | Varanasi, UP: Prime Minister Narendra Modi says, "During operation Sindoor, the world saw the capabilities of our indigenous weapons. Our Air Defence Systems, missiles, and drones, have proved the strength of 'Atmanirbhar Bharat', especially the Brahmos missiles...… pic.twitter.com/uMIKGH8jRm
— ANI (@ANI) August 2, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)