/anm-hindi/media/media_files/2025/06/05/2kiquIvy8T734k8YNCjz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित पीएम आवास में बने गार्डन में अपने हाथों सिंदूर का पौधा लगाया। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी हाल ही में गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर गए थे तब कच्छ जिले में भुज में महिलाओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए उनको यह पौधा भेंट किया था। मोदी को सिंदूर का पौधा भेंट करने वाली इन महिलाओं ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपना साहस दिखाते हुए उल्लेखनीय योगदान दिया था। मोदी ने विशेष रूप से इन महिलाओं मुलाकात की थी और मंच से अपने संबोधन के दौरान भी उन महिलाओं के अदम्य साहस का जिक्र किया था। मोदी ने कहा था कि वो इस सिंदूर के पौधे को प्रधानमंत्री आवास में लगाएंगे।
VIDEO | During PM Modi's (@narendramodi) recent visit to Kutch, he met a group of women who had displayed remarkable courage during the 1971 war. As a token of their respect and resilience, the women gifted him Sindoor saplings.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2025
Moved by the gesture, PM Modi promised he would… pic.twitter.com/U7PH7qwDq3
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)