/anm-hindi/media/media_files/2025/11/15/prime-minister-narendra-modi-2025-11-15-13-38-42.jpg)
Prime Minister Narendra Modi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महान आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनके अद्वितीय योगदान के लिए इस वयोवृद्ध आदिवासी नेता को याद किया।
देश के महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी 150वीं जयंती पर शत-शत नमन। जनजातीय गौरव दिवस के इस पावन अवसर पर पूरा देश मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनके अतुलनीय योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है। विदेशी हुकूमत के अन्याय के खिलाफ उनका संघर्ष और बलिदान…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2025
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि विदेशी शासन के अन्याय के विरुद्ध मुंडा का संघर्ष और बलिदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भी शुभकामनाएं दीं, जो बिरसा मुंडा की जयंती के साथ ही मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य को आदिवासी संस्कृति से समृद्ध भूमि बताया और क्षेत्र की प्रगति और समृद्धि की कामना की।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)