/anm-hindi/media/media_files/2025/06/18/Meloni-b8f745b9.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने भारत और इटली के बीच बढ़ती दोस्ती को लेकर कहा कि उनके द्विपक्षीय संबंध मजबूत होते रहेंगे, जिससे दोनों देशों को फायदा होगा।
जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने इटली के साथ ही साउथ अफ्रीका, ब्राजील, जापान, फ्रांस समेत कई देशों के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की। एक वीडियो में पीएम मोदी को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात करते देखा जा रहा है। दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और फिर शिखर सम्मेलन के दौरान उनके बीच अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।
Modiji meets Italian PM Giorgia Meloni on the sidelines of #G7Summit in Canada
— PallaviCT (@pallavict) June 17, 2025
What chemistry
Please let’s exchange her for our Italians #PMModiAtG7pic.twitter.com/ASEM1CTDlk