/anm-hindi/media/media_files/2025/10/11/modi-2025-10-11-18-48-49.jpg)
pm modi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा को एक बड़ी सौगात दी है। जानकारी के मुताबिक, इसके तहत पीएम मोदी ने ओडिशा में करीब 160 करोड़ रुपये की दो बड़ी मछली पालन (मत्स्य) परियोजनाओं की वर्चुअली आधारशिला रखी। ये आयोजन दिल्ली से हुआ, जहां उन्होंने 24,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (पीएम-डीडीकेवाई) और 11,440 करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर दाल मिशन की भी शुरुआत की।
ओडिशा के दो परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई। इसके तहत 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला एकीकृत एक्वा पार्क, जो संबलपुर जिले के बसंतपुर में स्थापित होगा और 59.13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली आधुनिक मछली बाजार, जो भुवनेश्वर के पंडारा इलाके में बनेगी। बता दें कि इस कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री केवी सिंह देव और अन्य अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।
Union Minister Dharmendra Pradhan expressed gratitude to Prime Minister Narendra Modi for launching key projects in Odisha under the PM Matsya Sampada Yojana, including a Rs 100-crore Integrated Aquapark in Hirakud and a Rs 59.13-crore fish market in Bhubaneswar.
— Argus News (@ArgusNews_in) October 11, 2025
Pradhan said PM… pic.twitter.com/kG7hXY4I12
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)