PM Modi Madhya Pradesh Visit : I.N.D.I.A. गठबंधन को पीएम ने दिया नया नाम

घमंडिया गठबंधन की नीति है कि सनातन को मिटाकर देश को फिर 1,000 साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। इनका नेता तय नहीं है। इनके नेतृत्व पर भ्रम है। 

author-image
Jagganath Mondal
14 Sep 2023
PM MODI 1409

PM Modi visited Madhya Pradesh

एएनएम न्यूज़ , ब्यूरो : मध्य प्रदेश के बीना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि यह घमंडिया गठबंधन सनातन को तहस-नहस करना चाहता है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को इंडिया की जगह इंडी कहकर पुकारा। साथ ही हर बार घमंडिया गठबंधन बोलने से भी नहीं चूके। साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है। दुनिया के मंचों पर हमारा भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है। दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक इंडी (I.N.D.I.A.) अलायंस बनाया है। इस इंडी अलायंस को कुछ लोग घमंडी गठबंधन भी कहते हैं। एक हिडेन एजेंडा भी तय कर लिया है। घमंडिया गठबंधन की नीति है कि सनातन को मिटाकर देश को फिर 1,000 साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। इनका नेता तय नहीं है। इनके नेतृत्व पर भ्रम है।