/anm-hindi/media/media_files/2024/11/06/DbvLCLgh9rB2iXFDwxU6.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : प्रसिद्ध लोक कलाकार शारदा सिन्हा का निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उनके निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने ट्वीट किया, "सुप्रसिद्ध लोक कलाकार शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ। पिछले कुछ दशकों में उनके मैथिली और भोजपुरी लोकगीत बहुत लोकप्रिय रहे हैं। आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके मधुर गीतों की गूँज सदैव बनी रहेगी। उनका निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं!" गौरतलब है कि शारदा सिन्हा का 72 वर्ष की आयु में दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था।
Prime Minister Narendra Modi tweets, "I am deeply saddened by the demise of renowned folk singer Sharda Sinha ji. Her Maithili and Bhojpuri folk songs have been very popular for the last several decades. The echo of her melodious songs associated with the great festival of faith,… pic.twitter.com/GWJCpV1mqz
— ANI (@ANI) November 5, 2024