/anm-hindi/media/media_files/o2Y46EpbJEJv3jv4JGXv.jpg)
स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके को बधाई दी है। प्रधान मंत्री ने ट्वीट किया, "भारत की 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति और 'विजन सागर' में श्रीलंका का एक विशेष स्थान है। मैं हमारे लोगों और पूरे क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे बहुमुखी सहयोग को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।" .
Prime Minister Narendra Modi congratulates newly elected Sri Lankan President, Anura Kumara Dissanayake
— ANI (@ANI) September 22, 2024
"Sri Lanka holds a special place in India's Neighbourhood First Policy and Vision SAGAR. I look forward to working closely with you to further strengthen our multifaceted… pic.twitter.com/bb86K0QrZ4
गौरतलब है कि श्रीलंका के 10वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ। करीब 75 फीसदी वोट पड़े। अनुरा कुमारा नेशनल पीपुल्स पावर अलायंस के उम्मीदवार हैं। इस गठबंधन में उनकी पार्टी जनता विमुक्ति पेरामुना भी शामिल है। कल वोटिंग के बाद गिनती शुरू हो गई। पचपन वर्षीय अनुरा कुमारा शुरू से ही आगे चल रही हैं।
निवर्तमान विपक्षी नेता सजीत प्रेमदासा दूसरे स्थान पर रहे। वहीं निवर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे तीसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका के चुनावी नियमों के अनुसार, जीतने वाले उम्मीदवार को कम से कम 50 प्रतिशत वोट मिलना चाहिए। अन्यथा द्वितीय वरीयता के वोट गिने जायेंगे। अनुरा पहले स्थान पर रहीं लेकिन उन्हें 50 फीसदी वोट नहीं मिले। इसलिए, दूसरी वरीयता के वोट गिने जाते हैं। और यही इस वामपंथी नेता ने लड़ा। श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में यह पहली बार है।