/anm-hindi/media/media_files/2025/03/06/Idz5fFF7OkqsJhA9c9sn.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तेलंगाना एमएलसी चुनावों में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर तेलंगाना की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा, "एमएलसी चुनावों में बीजेपी तेलंगाना को इतना बड़ा समर्थन देने के लिए मैं तेलंगाना की जनता का आभार व्यक्त करता हूं।" मोदी ने यह भी कहा, "हमारे नवनिर्वाचित उम्मीदवारों को बधाई। मुझे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जो बड़ी लगन के साथ लोगों के बीच काम कर रहे हैं।"
Telangana MLC elections | Prime Minister Narendra Modi tweets, " I thank the people of Telangana for blessing BJP Telangana with such phenomenal support in the MLC elections. Congratulations to our newly elected candidates. I am very proud of our Party Karyakartas, who are… pic.twitter.com/SZHtO0xyNZ
— ANI (@ANI) March 6, 2025