/anm-hindi/media/media_files/2025/07/09/modi_cover-2025-07-09-23-58-36.jpg)
PM Modi honoured with Namibia's highest civilian honour
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ़ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से नवाजा गया। ये अवॉर्ड 1995 में स्थापित किया गया था, ताकि विशिष्ट सेवा और नेतृत्व को मान्यता दी जा सके। इस पुरस्कार का नाम वेल्वित्शिया मिराबिलिस नाम के एक अत्यंत दुर्लभ और प्राचीन रेगिस्तानी पौधे पर रखा गया है, जो सिर्फ नामीबिया में पाया जाता है। ये पौधा संघर्ष, दीर्घायु और स्थायित्व का प्रतीक माना जाता है और यही भावना इस सम्मान के माध्यम से झलकती है।
/anm-hindi/media/post_attachments/d649dd83-816.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नांदी-नदैतवा के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसमें भारत-नामीबिया संबंधों की समीक्षा की गई. दोनों नेताओं ने डिजिटल तकनीक, रक्षा, सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे क्षेत्रों में सहयोग को लेकर विस्तार से बातचीत की। पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि हमने व्यापार, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल क्षेत्रों में आपसी संबंधों को और मजबूत करने पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘प्रोजेक्ट चीता’ में नामीबिया की ओर से मिले सहयोग के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)