Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/09/k8pPVPTQgsvCSq3ooHmq.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 'नवकार महामंत्र दिवस' कार्यक्रम में शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने अन्य लोगों के साथ 'नवकार महामंत्र दिवस' कार्यक्रम में 'नवकार महामंत्र' का जाप किया। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नवकार महामंत्र का ये दर्शन विकसित भारत के विजन से जुड़ता है। मैंने लालकिले से कहा है- विकसित भारत यानी विकास भी, विरासत भी। एक ऐसा भारत जो रुकेगा नहीं, ऐसा भारत जो थमेगा नहीं। जो ऊंचाई छुएगा, लेकिन अपनी जड़ों से नहीं कटेगा।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, along with others, chants 'Navkar Mahamantra' at 'Navkar Mahamantra Divas' program at Vigyan Bhawan, New Delhi
— ANI (@ANI) April 9, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/sQGWQJCUOK