/anm-hindi/media/media_files/2025/09/14/pm-modi-and-amit-shah-2025-09-14-11-33-50.jpg)
PM Modi and Amit Shah
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को 'हिंदी दिवस' की शुभकामनाएं दीं और हिंदी को राष्ट्रीय एकता की भाषा बताया। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी पहचान और संस्कारों की जीवंत धरोहर है। वहीं, अमित शाह ने कहा कि हिंदी प्रौद्योगिकी, विज्ञान और अनुसंधान की भाषा के रूप में उभर रही है। उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! देश की भाषाओं और बोलियों के बीच सेतु का काम करते हुए, हिंदी राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा दे रही है और प्रौद्योगिकी, विज्ञान और अनुसंधान की भाषा बन रही है।
आप सभी को हिंदी दिवस की अनंत शुभकामनाएँ। हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी पहचान और संस्कारों की जीवंत धरोहर है। इस अवसर पर आइए, हम सब मिलकर हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं को समृद्ध बनाने और उन्हें आने वाली पीढ़ियों तक गर्व के साथ पहुँचाने का संकल्प लें। विश्व पटल पर…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)