/anm-hindi/media/media_files/2025/03/08/HG9fKQZU8sbz0KlHYAUn.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नवसारी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संबोधित किया। उन्होंने कहा, "मैंने सवाल उठाया था कि अगर लड़कियां बाहर से देर से घर लौटती हैं, तो आप सैकड़ों सवाल पूछते हैं, लेकिन क्या आप कभी पूछते हैं कि लड़के देर रात तक क्यों जागते हैं? पिछले 10 सालों में हमने महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। हमने उनके खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए कानूनों को सख्त बनाया है। महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराधों की त्वरित सुनवाई और दोषियों को जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए गए हैं। अब तक देश भर में करीब 800 अदालतें स्वीकृत हो चुकी हैं और उनमें से ज्यादातर ने काम करना शुरू कर दिया है। बलात्कार और POCSO से जुड़े करीब 3 लाख मामलों का तेजी से निपटारा किया गया है। नई भारतीय न्याय संहिता को लागू करके हमने अंग्रेजों के जमाने के काले कानूनों को खत्म कर दिया है। आजादी के 75 साल बाद मुझे ये महान काम करने का मौका मिला है।"
#WATCH | Navsari, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says, "I had raised the question that if daughters come home late from outside, you ask hundreds of questions, but do you ever ask if the son is late at night?...In the last decade, we gave a very big priority to women's… pic.twitter.com/Tertm4S3Qn
— ANI (@ANI) March 8, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)