देश के दुश्मन बन गए पीएम!

अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ विवाद के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ बयान सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, खरगे ने रविवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोस्त हो सकते हैं,

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ विवाद के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ बयान सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, खरगे ने रविवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोस्त हो सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी देश के दुश्मन बन गए हैं। कर्नाटक के कलबुर्गी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती भारत को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैक्स लगाकर हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश पहले आता है, दोस्ती बाद में।