/anm-hindi/media/media_files/2025/06/01/sF6eCVOywWdlP80R9ais.jpeg)
Breaking News
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद, जन सुराज पार्टी के मोकामा प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी ने दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, "यह एक अच्छा संकेत है, लेकिन अगर पहले कार्रवाई की जाती तो बेहतर होता। आज वह 50 कारों के काफिले में चल रहे थे और चुनाव प्रचार में भी शामिल हुए थे। अगर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज थी, तो उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था... लेकिन देर आए दुरुस्त आए। अब यह मायने रखता है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कैसे करती है... यह उनके परिवार के लिए राहत की बात है।"
On the arrest of JDU candidate from Mokama, Anant Singh, in the Dularchand Yadav murder case, Jan Suraaj Party's candidate from Mokama, Piyush Priyadarshi, in a telephonic conversation with ANI, said, "This is a good gesture, but it would have been good had they taken action… https://t.co/nsCzsdG27A
— ANI (@ANI) November 1, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)