पायलट संघ ने DGCA को लिखा पत्र!

फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) ने रविवार को एक अहम कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, इसके तहत एफआईपी ने सिविल एविएशन विभाग (डीजीसीए) से देश में सभी बोइंग 787 विमानों के इलेक्ट्रिकल सिस्टम की पूरी तरह जांच कराने की मांग की है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
flight

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) ने रविवार को एक अहम कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, इसके तहत एफआईपी ने सिविल एविएशन विभाग (डीजीसीए) से देश में सभी बोइंग 787 विमानों के इलेक्ट्रिकल सिस्टम की पूरी तरह जांच कराने की मांग की है। यह मांग मुख्य रूप से एअर इंडिया के अमृतसर से बर्मिंघम जा रहे बोइंग 787 विमान में अचानक आपातकालीन पावर सिस्टम (राम एयर टर्बाइन - आरएटी) के खुद-ब-खुद खुल जाने के बाद आई है।

एअर इंडिया के मुताबिक, अक्तूबर चार को विमान के बर्मिंघम में लैंडिंग के दौरान आरएटी स्वतः ही 500 फुट की ऊंचाई पर चालू हो गया, लेकिन विमान सुरक्षित लैंड कर गया। मामले में पायलट संघ ने कहा कि विमान के एयरक्राफ्ट हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम ने बस पावर कंट्रोल यूनिट (बीपीसीयू) में खराबी पाई है, जिससे आरएटी के खुलने की संभावना है। बीपीसीयू विमान के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को नियंत्रित करता है और आरएटी तब खुलता है जब इंजन या इलेक्ट्रिकल/हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो जाए। यह पंखे की मदद से आपातकालीन पावर जनरेट करता है।