/anm-hindi/media/media_files/2025/02/15/oMbL1GtySZRdI0f8vfaF.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद जिन कुछ सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें से एक उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट भी है। हालांकि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर करीब 13,000 वोटों से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार वह करीब 62,000 वोटों से हारी है।
अब मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है और उन्होंने कहा कि "जो लोग मर चुके हैं या जो दूसरी विधानसभाओं से आए हैं, उनके वोट भी बैलेट बॉक्स में डाले गए हैं। जाति के आधार पर अधिकारी कैसे तैनात किए जाते हैं? वे (बीजेपी) एक सीट पर ऐसा कर सकते हैं, लेकिन इस तरह 400 सीटें जीतना संभव नहीं है। हम 2027 के लिए बेहतर तरीके से तैयार है।"
#WATCH | Lucknow: On Milkipur by-election results, Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, "... The people who have died or have migrated from the constituency, votes were cast in their name also... Will officers be deployed on the basis of their caste? They can do all this in… pic.twitter.com/dzBPgEKRFF
— ANI (@ANI) February 15, 2025