India-Pakistan ceasefire: जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में शांति

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई शनिवार को युद्ध विराम पर सहमति बनी। हालांकि, सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद भारत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jammu

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई शनिवार को युद्ध विराम पर सहमति बनी। हालांकि, सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद भारत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया। जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा उल्लंघन की किसी भी घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ घंटों से भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच आज शाम को बनी सहमति का बार-बार उल्लंघन हो रहा है। यह आज पहले बनी सहमति का उल्लंघन है।"