New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/07/cK1NnIuoCl9EiivXHNbI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने अब जम्मू-कश्मीर की एनसी सरकार पर निशाना साधा है। इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, "मैं एनसी सरकार से पूछना चाहती हूं कि आप अपना मुंह क्यों बंद रखे हुए हैं? अगर वे हमें सुरक्षा नहीं दे सकते तो वे सत्ता में क्यों आए? जब एलजी सत्ता में थे, तब भी स्थिति ऐसी ही थी। एजेंसियां लोगों को ओजीडब्ल्यू या हाइब्रिड आतंकवादी घोषित करके हिरासत में लेती थीं और उन्हें प्रताड़ित करती थीं।"
#WATCH | Srinagar, J&K | PDP leader Iltija Mufti said, "I want to ask the NC government why are you keeping your mouth shut? If they cannot provide us security then why have they come to power? When LG was in power, the situation was the same. Agencies used to detain and torture… pic.twitter.com/YG9oWKAYJ0
— ANI (@ANI) February 6, 2025