उपेंद्र कुशवाहा के दर पर पहुंचे पवन सिंह

पवन सिंह ने कुशवाहा से गले मिलकर और पैर छूकर अपने सारे पुराने गिले-शिकवे दूर किए। माना जा रहा है कि दोनों के बीच अब रिश्ते पूरी तरह सुधर चुके हैं, जिससे पवन सिंह की भाजपा में वापसी की राह आसान हो गई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Pawan Singh hugged Upendra Kushwaha

Pawan Singh hugged Upendra Kushwaha

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भाजपा ने पवन सिंह की वापसी को लेकर रणनीति बनाई थी लेकिन इसमें सबसे बड़ी चुनौती उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी थी।

पार्टी चाहती थी कि पहले पवन सिंह और कुशवाहा के बीच सारे मतभेद दूर हों ताकि उनकी वापसी पर कोई विरोध न हो। इसके लिए बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने पहले कुशवाहा से बातचीत कर मुलाकात का समय तय किया।

जिसके बाद भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पवन सिंह ने कुशवाहा से गले मिलकर और पैर छूकर अपने सारे पुराने गिले-शिकवे दूर किए।

माना जा रहा है कि दोनों के बीच अब रिश्ते पूरी तरह सुधर चुके हैं, जिससे पवन सिंह की भाजपा में वापसी की राह आसान हो गई है। इस दौरान पवन सिंह ने अमित शाह से भी मुलाकात की है।