/anm-hindi/media/media_files/2025/01/08/YitTIy1Q8Jo5NNwdyfic.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 'हर घर नौकरी' अभियान की शुरुआत करते हुए नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "इन झुग्गियों में हजारों युवा हैं, जिनके पास नौकरी नहीं है। अरविंद केजरीवाल नौकरी नहीं दे सके। मैंने सबको नौकरी देने का वादा किया है। हम 15 जनवरी को जॉब फेयर का आयोजन कर रहे हैं। इसमें 50 से ज्यादा कंपनियां आएंगी। हम जॉब फेयर में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को बुलाएंगे और उन्हें नौकरी दी जाएगी।"
#WATCH | Delhi: On launching the 'Har Ghar Naukri' campaign ahead of #DelhiElection2025, BJP candidate from New Delhi Assembly Constituency Parvesh Verma says, "Thousands of youngsters in this basti do not have jobs. Arvind Kejriwal has not been able to offer a job to even one… pic.twitter.com/oOmy3Oulw9
— ANI (@ANI) January 8, 2025