/anm-hindi/media/media_files/2025/12/10/goa-nightclub-case-2025-12-10-11-33-06.jpg)
Owner Ajay Gupta Arrested in Delhi, Six Accused in Custody
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गोवा पुलिस ने नॉर्थ गोवा में रेस्टोरेंट-बार 'बर्च बाय रोमियो लेन' के को-ओनर अजय गुप्ता को भयानक आग लगने की घटना के सिलसिले में दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ पहले लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। लेकिन जब वह घर पर नहीं थे, तो कोर्ट से अरेस्ट वारंट लिया गया। पुलिस ने बताया कि बाद में उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है—नाइट क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रयांग्शु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली।
रविवार सुबह अरपोरा के नाइट क्लब में भीषण आग लग गई। आग तेज़ी से फैली और इसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज़्यादातर रेस्टोरेंट में काम करने वाले थे। गोवा सरकार ने इस घटना की जांच के लिए पहले ही एक स्पेशल कमेटी बना दी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)