PM-CM और मंत्रियों को हटाने वाले विधेयक पर बोले ओवैसी

लोकसभा में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन अहम विधेयक पेश किए, जिनमें संविधान (130वां संशोधन) विधेयक भी शामिल है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Asaduddin Owaisi

Asaduddin Owaisi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लोकसभा में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन अहम विधेयक पेश किए, जिनमें संविधान (130वां संशोधन) विधेयक भी शामिल है। इस विधेयक के अनुसार, अगर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई मंत्री किसी गंभीर आपराधिक मामले में गिरफ्तार होता है, तो उसे पद से हटाया जा सकता है।

इस प्रावधान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी आपत्ति जताई है। उन्होंने संसद में कहा “यह संविधान से खिलवाड़ है और देश को ‘पुलिस स्टेट’ बनाने की साजिश है।”

ओवैसी ने आशंका जताई कि इस कानून के जरिए राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाकर सत्ता से हटाना आसान हो जाएगा, और इससे लोकतंत्र कमजोर होगा।

सदन में इस मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया और सरकार से इस विधेयक को संसदीय समिति को भेजने की मांग की। हालांकि, सरकार की ओर से इसे प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक जरूरी कदम बताया गया।