New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/12/02/prlmnt-new-0212-2025-12-02-13-27-07.jpg)
Controversial statement by Congress MP
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : लोकसभा में एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी है और विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे हैं।
#WATCH दिल्ली: किरेन रिजिजू के बयान 'विपक्ष सदन को न चलने देने के बहाने ढूंढता है' पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, "अरे तुम नालायक हो तो हम क्या करें, तुमको चलाना नहीं आता तो हम क्या करें? हम मुद्दा भी ना उठाएं?...हम सांसद हैं और लोगों की आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है..." pic.twitter.com/MUEFt45IJh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2025
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा 'विपक्ष सदन को न चलने देने के बहाने ढूंढता है' पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, 'अरे तुम नालायक हो तो हम क्या करें, तुमको चलाना नहीं आता तो हम क्या करें? हम मुद्दा भी ना उठाएं?...हम सांसद हैं और लोगों की आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है।'
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)