एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, सांसद का विवादित बयान

'अरे तुम नालायक हो तो हम क्या करें, तुमको चलाना नहीं आता तो हम क्या करें? हम मुद्दा भी ना उठाएं?...हम सांसद हैं और लोगों की आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है।'

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Controversial statement by Congress MP

Controversial statement by Congress MP

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : लोकसभा में एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी है और विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे हैं।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा 'विपक्ष सदन को न चलने देने के बहाने ढूंढता है' पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, 'अरे तुम नालायक हो तो हम क्या करें, तुमको चलाना नहीं आता तो हम क्या करें? हम मुद्दा भी ना उठाएं?...हम सांसद हैं और लोगों की आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है।'