New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/04/6AkouhMuFPknasD5alTa.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता दिल्ली की सभी महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 रुपये की पहली किस्त अभी तक जमा नहीं होने पर सड़कों पर उतर आई हैं। इस पर उन्होंने कहा, "हम विरोध नहीं कर रहे हैं। हम इंतजार कर रहे हैं। मोदी जी ने कहा है कि दिल्ली की सभी महिलाओं के बैंक खातों में 2500 रुपए की पहली किस्त जमा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह उनकी गारंटी है। अभी 4 दिन बाकी हैं। इसलिए हम इंतजार कर रहे हैं।"
#WATCH | Delhi Assembly LoP Atishi says, "We are not protesting. We are waiting. Modi Ji said that the first instalment of Rs 2500 would be credited to the bank accounts of all women in Delhi. He had said it was his guarantee. 4 days are left. So we are waiting..." pic.twitter.com/1834yinVg2
— ANI (@ANI) March 4, 2025