Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/20/BYhthecHcX6VCiOaCkZo.jpg)
'Operation Sindoor' will be taught in madrasas
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों के पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को शामिल करने का फैसला किया है।/anm-hindi/media/post_attachments/165370f9-983.jpg)
सीएम धामी चाहते हैं कि मदरसों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को हमारे देश के वीर सैनिकों की बहादुरी की गाथाओं से अवगत कराया जाए। इससे बच्चों के मन में देशभक्ति का जज्बा बढ़ेगा साथ ही वो अपने भारतीय सेना की वीरता के बारे में भी अच्छे से जान पाएंगे।
/anm-hindi/media/post_attachments/39a491c0-c09.jpg)
उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के 117 मदरसे हैं जिनका आधुनिकीकरण होने जा रहा है और इसमें एनसीईआरटी का सिलेबस भी पढ़ाया जाएगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)