/anm-hindi/media/media_files/2025/05/19/n6Ng3s6v7JhzDL16FeiP.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 15 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने सोमवार को पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने पड़ोसी देश से किसी भी तरह के दुस्साहस से बचने का आग्रह किया और अगर उनकी ओर से कोई दुस्साहस हुआ तो जवाब कड़ा होगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को केवल रोका गया है। यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मेजर जनरल शेषाद्रि ने बताया, 'याद रहे ऑपरेशन सिंदूर केवल स्थगित किया गया है, यह खत्म नहीं हुआ। उसका विकराल रूप अभी बाकी है।' उन्होंने तर्क दिया कि भारत की निर्णायक जीत के बाद दूसरे पक्ष को किसी भी तरह के दुस्साहस से बचना चाहिए। सशस्त्र बलों को पाकिस्तानी सेना की कमियों, मजबूरियों समेत तमाम फैक्टर्स के बारे में पता है।
#WATCH | Amritsar, Punjab: "...Yaad rahe Operation Sindoor keval sthagit kiya gaya hai, khatam nahi hua. Uska vikraal roop abhi baaki hai..." says Major General Kartik C Seshadri, GOC, 15 Infantry Division pic.twitter.com/Wep0LxAtO5
— ANI (@ANI) May 19, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)