प्याज की कीमतों में भारी गिरावट, संघ ने सीएम फडणवीस से की तत्काल बैठक बुलाने की मांग

महाराष्ट्र में प्याज की कीमतों में भारी गिरावट से किसानों की चिंता बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक, इसे लेकर महाराष्ट्र प्याज उत्पादक संघ ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एशिया की सबसे बड़ी

author-image
Jagganath Mondal
New Update
CM Fadnavis

CM Fadnavis

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र में प्याज की कीमतों में भारी गिरावट से किसानों की चिंता बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक, इसे लेकर महाराष्ट्र प्याज उत्पादक संघ ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) में तत्काल विशेष बैठक बुलाने की मांग की है। संघ ने कहा है कि बैठक में किसानों की समस्या का समाधान निकाला जाए। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने लासलगांव एपीएमसी के अध्यक्ष और सचिव को पत्र लिखकर सीएम को बैठक में बुलाने के लिए कहा है। 

महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघ के संस्थापक अध्यक्ष भरत दिघोले और नासिक जिला अध्यक्ष जयदीप भदाने ने पत्र में प्याज की कीमतों में गिरावट के कारण किसानों को हुए नुकसान का जिक्र किया है। संघ ने कहा कि महाराष्ट्र भर में प्याज किसानों को मौजूदा समय में केवल 800 रुपये से 1,200 रुपये प्रति क्विंटल का दाम मिल रहा है। जबकि उत्पादन लागत कम से कम 2,500 रुपये प्रति क्विंटल है। इससे प्याज किसानों को रोज भारी नुकसान हो रहा है।