भारत का एक कदम और बांग्लादेश का करोड़ों नुकसान...चीन से दोस्ती पड़ने लगी महंगी

भारत के सिर्फ एक कदम से ड्रैगन के इस दोस्त को 770 मिलियन डॉलर यानी करीब 6581 करोड़ रुपये (करीब 9,367 करोड़ बांग्लादेशी टका) का नुकसान होने वाला है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
india pakistan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लगातार एक्शन मोड में है। पाकिस्तान को करारा सबक सिखाने के बाद अब सरकार पाकिस्तान और उसके करीबी सहयोगियों को समर्थन देने वाले देशों को निशाने पर ले रही है। इनमें तुर्की और अजरबैजान तो शामिल हैं ही, चीन से गहरी दोस्ती रखने वाला बांग्लादेश भी भारतीय रडार पर है। दरअसल, हाल ही में मोहम्मद यूनुस ने चीन में भारत को लेकर विवादित टिप्पणी की थी और अब उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ने वाली है। भारत के सिर्फ एक कदम से ड्रैगन के इस दोस्त को 770 मिलियन डॉलर यानी करीब 6581 करोड़ रुपये (करीब 9,367 करोड़ बांग्लादेशी टका) का नुकसान होने वाला है।