New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/26/21bhHOH7RFR3RdXsCaAj.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में विशेष 'एट होम' रिसेप्शन का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस कार्यक्रम की मेज़बानी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो इस कार्यक्रम में शामिल हुए। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देश के महत्वपूर्ण नेताओं का जमावड़ा लगा और यह राष्ट्रीय एकता और मित्रता का प्रतीक था।
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi, Vice President Jagdeep Dhankhar and Indonesian President, Prabowo Subianto arrive to attend 'At Home' reception hosted by President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhawan on #RepublicDaypic.twitter.com/jYtGcVseH5
— ANI (@ANI) January 26, 2025