New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/10/bX1pvqvg5CtG5jMZyyvH.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली चुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन को लेकर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "दिल्ली के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक और मजबूत एनडीए सरकार बनेगी। मौजूदा बिहार सरकार बहुत अच्छे से काम कर रही है। पिछले 10 सालों में लोगों ने कई राज्यों में भाजपा को दूसरा मौका दिया है। हम बिहार में भी मजबूत सरकार बनाएंगे।"
#WATCH | Delhi: BJP MP Praveen Khandelwal says, "After Delhi, a strong NDA government will be formed in Bihar too under the leadership of PM Modi. The current Bihar government is working very well... In the last 10 years, the people have given a second chance to BJP in multiple… pic.twitter.com/zkbXWmWvN3
— ANI (@ANI) February 10, 2025