New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/10/eR2WCg3yOBweR50mjoT6.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तिब्बती युवा कांग्रेस (टीवाईसी) के कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली में चीनी दूतावास के सामने तिब्बत की आज़ादी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तिब्बत की आज़ादी की मांग की और चीन के खिलाफ़ नारे भी लगाए। हालांकि, बाद में उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
तिब्बती युवा कांग्रेस एक ऐसा संगठन है जो लंबे समय से तिब्बती स्वतंत्रता के लिए आंदोलन कर रहा है और विभिन्न समयों पर विभिन्न चीनी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुका है।
#WATCH | Delhi: Tibetan Youth Congress workers in Delhi hold a protest outside the Chinese embassy, demanding Tibet's freedom.
— ANI (@ANI) March 10, 2025
The protestors were detained by police. pic.twitter.com/NYtWpOgDi1