/anm-hindi/media/media_files/2025/08/07/stf-2025-08-07-11-06-01.jpg)
encounter in Uttar Pradesh
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक विशेष अभियान में झारखंड के कुख्यात माफिया आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को पकड़ने की कोशिश की। इस मुठभेड़ में छोटू सिंह ने पुलिस पर एके-47 और एक पिस्टल से फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ के बाद मौके से एक एके-47 राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल, भारी मात्रा में ताजा और चले हुए कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस घटना के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
STF Prayagraj received information that a wanted mafia, Ashish Ranjan alias Chhotu Singh, a resident of JC Mallick Road, Dhanbad, Jharkhand, wanted in several murders, is going to Prayagraj with his partner via PS Shivrajpur Chauraha, Shankargarh, Prayagraj, where he is going to…
— ANI (@ANI) August 7, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)