New Update
/anm-hindi/media/media_files/z8YEKSUBNG5SJVM8aTZi.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के समर्थन में रविवार को एनएच-9 पर तीन घंटे तक पंचायत करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पंचायत में भाजपा के लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के शामिल होने से पुलिस बैकफुट पर आ गई है। इससे पहले इस मामले में ज्ञापन देने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले तक पुलिस अधिकारी चेतावनी भी दे रहे थे कि अगर पंचायत में लोग जुटते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पंचायत की अनुमति भी नहीं दी थी। पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। पांच से ज्यादा लोगों के जुटने पर मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है।