स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुलाम रसूल बलियावी और हर्षवर्धन सिंह को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। पार्टी के महासचिव अफाक अहमद खान ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की। उन्होंने कहा कि इनके मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि गुलाम रसूल बलियावी राज्यसभा और बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। पूर्व में वे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। हर्षवर्धन जदयू के ललन सिंह की कमेटी में राष्ट्रीय सचिव का पदभार भी संभाल चुके हैं।