New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/27/t4aGHMibBk4KzJGXGndI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार पहलगांव में हुए आतंकी हमले की जांच की पूरी जिम्मेदारी एनआईए ने अपने हाथ में ले ली है। इस आतंकी हमले में करीब 26 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब केंद्र सरकार ने इस आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए को पूरी जांच करने का आदेश दिया था।
इस संबंध में एनआईए ने घटना के बारे में प्रारंभिक जानकारी एकत्र करना शुरू कर दिया है और दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है।
The National Investigation Agency (NIA) has taken over the April 22 Pahalgam terror attack case in which 26 tourists were gunned down by terrorists: Sources pic.twitter.com/lFvPlSXiWV
— ANI (@ANI) April 27, 2025