New Update
/anm-hindi/media/media_files/5ZyaLovz3B8U2vfLwRL7.jpg)
स्टाफ रिपोटर,एएनएम न्यूज़ : एनआईए ने शुक्रवार सुबह सात बजे चार जगहों पर तलाशी ली। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी साजिश मामले में एनआईए पंजाब में चार जगहों पर तलाशी ले रही है। इस मामले में गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी साजिश के मामले में पंजाब के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी छापेमारी की है। सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि कई फ्रंटल संगठनों और छात्र विंगों को नक्सली विचारधारा का प्रचार करने के साथ-साथ भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए कैडरों को प्रेरित करने और भर्ती करने का काम सौंपा गया है।
National Investigation Agency (NIA) is carrying out searches at four locations in Punjab in a terror conspiracy case. pic.twitter.com/KiMpTPxuBw
— ANI (@ANI) September 20, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)