/anm-hindi/media/media_files/2024/12/24/H7F66d8AARC03riuUrDx.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एनआईए ने खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा और गैंगस्टर बचितर सिंह उर्फ पवित्र बटाला के एक खास सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी भी आतंकी है। आरोपी की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिले के जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति के तौर पर हुई है। एनआईए ने जतिंदर सिंह को मुंबई से पकड़ा है। सूत्र के मुताबिक आरोपी हथियार तस्कर है जो, लंडा और बटाला के गुर्गों को पंजाब में हथियार सप्लाई करवाता था।
In a major breakthrough in the Punjab terror conspiracy case, the National Investigation Agency (NIA) today arrested a key aide of designated Khalistani individual terrorist Lakhbir Singh alias Landa and gangster Bachitar Singh alias Pavitar Batala: NIA pic.twitter.com/Or1EqPQA6F
— ANI (@ANI) December 23, 2024