New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/19/nia-2025-06-19-12-58-38.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : तमिलनाडु में कट्टरपंथी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, इसके तहत एजेंसी ने बुधवार को तमिलनाडु में कट्टरपंथी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर देश में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए हिंसक जिहाद और सशस्त्र संघर्ष को बढ़ावा देने का आरोप है। बता दें कि यह मामला 2022 कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले से जुड़ा है, जिसमें एनआईए ने अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।