New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/28/PIpHrMB3jWOeFYkFO1Oz.jpg)
NHRC strict on death of Nepali woman
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में 20 वर्षीय नेपाली बी.टेक छात्र की आत्महत्या के मामले में अधिकारियों की गंभीर लापरवाही पाए जाने पर संज्ञान लिया है। इस संबंध में आयोग ने ओडिशा सरकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) से चार सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। 27 मार्च को मामले की स्थिति अपनी वेबसाइट पर अपलोड की और कहा कि मानवाधिकार आयोग ने ओडिशा के मुख्य सचिव, खुर्दा जिले के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस आयुक्त और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) के अध्यक्षों से रिपोर्ट मांगी है।