New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/07/TxYRJ8Nu6I4bKmp3GaUs.jpg)
New updated launched in India
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने भारत में अपना नया और अपडेटेड BMW C 400 GT प्रीमियम मिड-साइज स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगा, जिसे देशभर के बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। BMW C 400 GT की एक्स-शोरूम कीमत करीब 12 लाख रुपये रखी गई है।