New Update
/anm-hindi/media/media_files/t4Tn7PK3umWaLYOuBnJw.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश पुलिस के सूत्रों के अनुसार, हाथरस पुलिस हाथरस घटना के आरोपी देव प्रकाश मधुकर को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी। जरूरत पड़ने पर बाबा सूरजपाल को भी समन भेजे जाएंगे। समन के ज़रिए जांच में शामिल होने को पुलिस बोल सकती है।