/anm-hindi/media/media_files/2025/09/23/india-pakistan-airspace-2025-09-23-11-50-28.jpg)
India-Pakistan airspace
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) को लेकर चल रहा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। भारत ने सोमवार को पाकिस्तानी विमानों और एयरलाइंस के लिए अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध को एक और महीने के लिए बढ़ा दिया है।
अब यह प्रतिबंध 24 अक्टूबर को सुबह 5:29 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह निर्णय भारत की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा एक नया नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी कर के लिया गया, जो कि विमानन क्षेत्र में एक आधिकारिक सूचना होती है, जिसे सभी संबंधित पक्षों को पालन करना अनिवार्य होता है।
NOTAM issued by India for complete restriction of Civil and Military flight of Pakistan for using Indian Airspace.
— Vikrant (@Vikspeaks1) September 22, 2025
All those Airlines owned by Pakistan will not be allowed to use Indian airspace. pic.twitter.com/0zq5jFA8Bz
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)